छत्तीसगढ़

CG- ब्रेक फेल होते ही खाई की ओर लुड़की बस, ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ से बची 50 से ज्यादा कांवड़ियों की जान….

रायपुर । मध्य प्रदेश के शहडोल में एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से मैहर जा रही कांवड़ यात्रियों से भरी एक बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया। बस में करीब 50 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे सवार थे। बस अनियंत्रित होकर घाटी की ओर तेजी से बढ़ रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक चालक ने समझदारी और साहस का परिचय देते हुए अपनी ट्रक को सामने खड़ा कर दिया, जिससे बस ट्रक से टकरा गई और वही रुक गई। अगर ट्रक समय पर सामने नहीं आती, तो बस सीधे खाई में गिर सकती थी।

ट्रक से टकराकर रुकी बस

यह पूरी घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतखई घाट की है। जानकारी के मुताबिक, बस क्रमांक CG-07-BW- 2738 में छत्तीसगढ़ के रायपुर के 50 से ज्यादा महिलाएं, पुरुष और बच्चे सवार थे, जो मैहर देवी के दर्शन के लिए मध्यप्रदेश की ओर जा रहे थे। जैसे ही बस पतखई घाट पर पहुंची वह अनियंत्रित होकर घाटी की ओर तेज रफ्तार से लुढ़कने लगी। इसी दौरान रीवा से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा एक ट्रक सामने से आ रहा था, ट्रक चालक ने वक्त की नजाकत को समझते हुए अपनी ट्रक को बस के सामने खड़ा कर दिया, जिससे ब्रेक फेल बस उससे टकराकर खाई में गिरने से बच गई। हादसे के दौरान बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे।

समाजसेवियों ने की मदद

हादसे की सूचना मिलते ही सिंहपुर थाना प्रभारी मुन्ना लाल राहंगडाले अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को सुरक्षित थाने ले गए। खाने-पीने की समुचित व्यवस्था कराई गई और बस की मरम्मत के बाद यात्रियों को पुनः उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान स्थानीय समाजसेवी शिव नारायण द्विवेदी ने सक्रिय सहयोग किया। उन्होंने यात्रियों की देखभाल में अहम भूमिका निभाई और प्रशासन को सहयोग देकर स्थिति को सामान्य बनाने में मदद की।

ट्रक ड्राइवर की बहादुरी की हो रही चर्चा

ट्रक चालक की सतर्कता और समाज की एकजुटता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों और स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक और प्रशासन का आभार जताया और इस घटना को ईश्वर की कृपा और इंसानी साहस का मेल बताया है। इस घटना में जिस ट्रक ड्राइवर ने अपनी जान की परवाह न करते हुए दर्जनों जिंदगियां बचाईं, उसकी बहादुरी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। लोगों का कहना है कि अगर वह ट्रक वहां न होता, तो बस सीधे गहरी खाई में समा सकती थी।

Related Articles

Back to top button