CG:खम्हरिया आर में हो रहे शतचंडी यज्ञ में शामिल हुए आशीष छाबड़ा
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खमरिया आर में हो रहे शतचंडी यज्ञ में पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा शामिल हुए ज्ञात हो की नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्रामवासी तथा आसपास के क्षेत्र वासियों के सहयोग से किए जा रहे सत चंडी महायज्ञ महोत्सव तथा संत समागम का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जो आचार्य पंडित राम प्रताप शास्त्री के द्वारा शतचंडी पाठ का वाचन किया जा रहा है आज इस महायज्ञ महोत्सव में पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने पहुंचकर पूजा अर्चन किया तथा क्षेत्र वासियों के लिए खुशहाली का आशीर्वाद माता रानी से मांगा इस दौरान पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम एवं आसपास के क्षेत्र में दुर्गा पंडाल में जाकर माता के दर्शन किए एवं आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि शक्ति आराधना का यह पर्व हमारे जीवन में अपार ऊर्जा का संचार करता है नवरात्रि की यह पावन बेला लोगों के जीवन में एक नया संचार बनकर आए यही माता रानी से विनती है आपसी सद्भाव तथा प्रेम को बढ़ावा देने वाला यह पर्व हम सभी में भाईचारे को बढ़ाएं और सभी को संपन्नता प्राप्त हो इस अवसर पर धनेंद्र महावीर साहू राजकुमार बंजारे निलेश ठाकुर लक्ष्मण साहू उमेश साहू जयराम साहू महेंद्र साहू संतोष टंडन पुनाराम साहू कविलास साहू लाला साहू भगवती साहू सेवक निषाद ऋषि निषाद तिलक साहू अश्वनी यादव रोशन साहू संतोष साहू सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित है