CG:जिला अध्यक्षों के नई दिल्ली सम्मेलन में शामिल हुए आशीष छाबड़ा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा व पूर्व विधायक
बैठक

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा नई दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में चल रहे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के सम्मेलन में शामिल हुए सम्मेलन को कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने संबोधित किया इस सम्मेलन में जिला अध्यक्षों को संपूर्ण भारत में अपने-अपने जिलों में कांग्रेस को पुनर्संगठित करने तथा कांग्रेस के रीति नीति से लोगों को अवगत कराने संबंधी गुर सिखाए गए सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है तथा वह इस पार्टी की रीड की हड्डी है इसलिए हमें अपने कार्यकर्ताओं पर सर्वाधिक भरोसा करना है तो कार्यकर्ताओं को पार्टी की भावनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें जनता से जोड़ना है आज के समय में पूरा देश कांग्रेस की ओर निगाहें लगाए बैठा है देश में जिस तरह अराजक तत्वों ने कब्जा कर लिया है हिंदू मुस्लिम करके देश को बांटा जा रहा है चारों ओर नफरत के बीज बोया जा रहे हैं ऐसे में कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है जो देश में अमन भाईचारा तथा देश को खुशहाली की ओर ले जा सकती है कार्यक्रम में शामिल होने गए
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट से भी सौजन्य मुलाकात की तथा उन्हें बेमेतरा जिले में कांग्रेस की गतिविधियों से अवगत कराया