छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : पुलिस थाने में ASI ने लगाई फांसी, बैरक में लटका मिला, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप……

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दल्लीराजहरा थाने में पदस्थ एएसआई हीरामन मंडावी ने थाने के पुलिस स्टाफ बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलते ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंडावी लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सुबह जब जवान रोज की तरह ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे थे, तभी अचानक एक जवान की नजर बैरक के अंदर पड़े इस दर्दनाक दृश्य पर पड़ी। उसने देखा कि उनके ही साथी ASI मंडावी पंखे के हुक से लटके हुए हैं। आनन-फानन में यह सूचना पूरे स्टाफ को दी गई। तत्काल पुलिसकर्मियों ने उन्हें नीचे उतारा और अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

माना जा रहा है कि ASI हीरामन मंडावी लंबे समय से मानसिक तनाव (डिप्रेशन) से जूझ रहे थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती जांच में डिप्रेशन की बात सामने आई है।

बैरक में फंदे से लटका मिला शव

इस घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जवानों और अन्य साथियों से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि यह पता चल सके कि आखिर किन परिस्थितियों में एक अनुभवी पुलिस अधिकारी को यह कदम उठाना पड़ा।

Related Articles

Back to top button