Asia cup final – 41 साल बाद फाइनल में भारत पाकिस्तान होंगे आमने सामने और फ़िर हुई पाक की क्रिकेट जगत में फ़जीहत जानें कैसे पढ़े पूरी ख़बर
खेल डेस्क//भारतीय क्रिकेट टीम 9वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाने के लिए तैयार है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब से कुछ घंटों में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा,ये 41 साल में पहला मौका होगा जब एशिया कप के फाइनल में दोनों टीमें भिड़ेगी।
मालूम हो की इसी एशिया कप में पहले लीग मैच में फ़िर सुपर 4 में पाकिस्तान को जमकर धोया था अब दोनों टीमें तीसरी बार आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी को दोनों मुकाबलों में हराया है, भारत तीसरी बार पाक को धूल चटाकर खिताब जीतने उतरेगा. इस महाजंग के लिए भारतीय प्लेइंग-11 में सबसे घातक हथियार की वापसी होने वाली है,
पाक की फ़िर हुई किरकिरी…
क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मैच और सुपर 4 मैच में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बाबर आजम को टीम में शामिल करना चाहता था।
हालांकि, एशिया कप 2025 के आयोजकों ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया और कहा कि किसी खिलाड़ी को टूर्नामेंट के बीच में टीम में तभी शामिल किया जा सकता है जब टीम का कोई मौजूदा सदस्य चोटिल हो। बाबर आजम ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।