छत्तीसगढ़

CG – गणेश महोत्सव में लोक कला मंच”मोर मया के अमरईया”की धूम कलाकारों के सुंदर व मनमोहक पारंपरिक नृत्य और गीतों की प्रस्तुति लोगों का मोह रहा मन पढ़े पूरी ख़बर

कोरबा//जिले के कटघोरा एवं पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में चल रहे गणेश महोत्सव में छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच “मोर मया के अमरईया” की धूम है। जिसके कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा के साथ सुंदर व मनमोहक लोक नृत्य, संगीत, गायन और नाटक का सुंदर मंचन लोगों का मन मोह रही है। म्यूजिकल ग्रुप की इस शानदार प्रस्तुति को देखने व सुनने के लिए गणेश उत्सव समितियों में भारी भीड़ उमड़ रही है जो इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुप्त उठाने के साथ ही साथ आधुनिक युग मे विलुप्त हो रही लोक संस्कृति को बचाए रखने की दिशा में सीख भी ले रहे है। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल व पाली- तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम के अनुशंसा पर चयनित ग्रामों के गणेश उत्सव पंडालों में आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शासन का उद्देश्य कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देना तथा जनसमूह को एक साझा सांस्कृतिक मंच पर लाना है। जिसके तहत कटघोरा विधानसभा के ग्राम जेंजरा, धंवईंपुर, पुटा व पाली- तानाखार विधानसभा के डूमरकछार, करतली सहित अन्य पंचायतों में पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा चुकी है। इसमें न केवल विलुप्त होती लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए बल्कि विभिन्न विधाओं में पारंगत कलाकारों को मंच पर प्रदर्शन का अवसर भी मिलता है। संस्कृति विभाग के तत्वधान में गणेशोत्सव पर प्रस्तुति दे रहे इस लोक कला मंच के कार्यक्रम का लोग आनंद ले रहे है और खूब सराहना कर रहे है।

Related Articles

Back to top button