धमतरी

धमतरी जिले के 40 ग्राम पंचायतों में खोले जायेंगे अटल डिजिटल सेवा केन्द्र…

भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती प्रदेश सहित जिले में भी सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया...मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने किया वर्चुअली संबोधन....


धमतरी…भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती को प्रदेश सहित जिले में सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा वर्चुअली जुड़े। धमतरी जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा, उपाध्यक्ष श्री गौकरण साहू, सदस्य श्री टीकाराम कंवर, अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न समाजों के पदाधिकारी, कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा और अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने भारत रत्न डॉ अंबेडकर की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि डेढ साल पहले देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की डबल इंजन की सरकार ने जो वांदे किये थे, उसे हम लगातार पूरा कर रहे है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि शपथ ग्रहण के तुरंत बाद 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से 14 लाख आवास पूरे हो चुके हैं। राज्य सरकार की धान खरीदी को लेकर उन्होंने बताया कि 21 क्विंटल धान की खरीदी की गई और किसानों को बोनस की अंतर राशि दी गई। महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है रामलला दर्शन योजना, और मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आवास पल्स सर्वे एप के माध्यम से शुरू किया गया है, जिसके तहत् प्रदेश के पात्र पात्र व्यक्ति को आवास प्रदान किया जायेगा। इसके लिए सर्वे कार्या को अभियान का रूप देते हुए पखवाड़ा चलाया जायेगा। इस अभियान में उन्होंने सभी पंचायत पदाधिकारियों को सहभागिता निभाने अपील की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र और मोर दुवार साय सरकार महा अभियान का भी शुभारंभ किया।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार ने पंचायतों को सुदृढ़ करने की शुरूआत की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद पंचायत की 10 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र बनाया जायेगा, जिसमें ऑनलाईन के माध्यम से वे सभी काम किये जा सकेंगे, जो एक सीएससी सेंटर के मााध्यम से किये जाते है। इस सुविधा की ग्राम पंचायतों में उपलब्धता से गांव के लोगों को आसानी होगी। उन्होंने गर्मी के मौसम में गिरते भू-जल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए जल संरक्षण हेतु कार्ययोजना बनाकर काम करने की बात कही। श्री शर्मा ने कहा कि आज बाबा साहेब की जयंती पर जल संरक्षण की दिशा में काम करते हुए प्रत्येक गांवों के भू-जल स्तर एवंज ल संरक्षण पर ग्राम सभा में चर्चा की जाये और ठीक एक साल बाद हम फिर उसी विषय पर चर्चा करेंगे कि हमारे प्रयासों से भू-जल स्तर में कितनी वृद्धि हुई है…
वहीं कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अभी भी कुछ कुप्रथाएं देश में चली आ रही है, जिसे हम सभी को मिलकर मिटाना है और इसे मिटाने का सबसे अच्छा साधन है शिक्षा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीणों की सुविधा के लिए अटल डिजिटल केन्द्रों की शुरूआत की गयी है, जिससे ग्रामीणों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में प्रत्येक जनपदों की 10-10 ग्राम पंचायतों में यह केन्द्र खोले जा रहे है। शीघ्र ही हम जिले की लगभग 200 ग्राम पंचायतों में इन केन्द्रों की शुरूआत करंेगे। उन्होंने जल संरक्षण की दिशा में काम करते हुए पानी बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे भी इस काम में सहभागिता निभायें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले में आवास प्लस सर्वे की पात्रता की भी जानकारी दी और जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे भी अपने क्षेत्र में आवास कार्यों का निरीक्षण जरूर करें।

जिले की 40 ग्राम पंचायतों में खोले जायेंगे अटल डिजिटल सेवा केन्द्र…

कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से अटल डिजिटल सेवा केंद्रों का शुभारंभ किया गया। प्रत्येक जनपद से चयनित 10-10 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है, जिसके लिए आज कार्यक्रम में 14 पंचायतों के सरपंचों एवं कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के अधिकृत ग्राम स्तरीय उद्यमियों (वीएलई) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। जहाँ ग्रामीणों को बैकिंग, कृषि, सरकारी प्रमाण पत्र, पीएम किसान, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम पंजीयन जैसी सेवाएँ निःशुल्क या निर्धारित दर पर मिल सकेंगी। प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के अंतर्गत कार्यरत पंचायत एंबेसडरों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

जिले में 15 से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा ” मोर द्वार साय सरकार”

प्रदेश सहित जिले में भी 15 से 30 अप्रैल तक “मोर द्वार साय सरकार“ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। साथ ही भू-जल स्तर को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और वाटर हार्वेस्टिंग हेतु संकल्प भी दिलाया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत “आवास प्लस 2.0” के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए महाअभियान के अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन होगा। इस पखवाड़ा का उद्देश्य स्थायी प्रतीक्षा सूची और पूर्व की आवास प्लस सूची में छूटे हुए पात्र ग्रामीण परिवारों की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ देना है।

Related Articles

Back to top button