धूमधाम से बाबा श्याम की निशानी यात्रा निकली, 17 सितंबर को होगी भव्य भजन संध्या
भीलवाड़ा। धर्म नगरी भीलवाड़ा में पहली बार श्री श्याम प्रेमी परिवार संस्था के तत्वाधान में तीन दिवसीय श्याम कृपा महोत्सव की शुरुआत सोमवार को निशान यात्रा से की गई जहा काशीपुरी श्याम मंदिर से बाबा श्याम के आस्था का प्रतीक निशान की पूजा अर्चना करने के बाद सभी श्याम प्रेमियो को निशान वितरित किये गए। वही निशान यात्रा शहर के विभिन्न मार्ग रेल्वे स्टेशन होते हुए अग्रवाल उत्सव भवन, रोडवेज बस स्टैंड के सामने पहुंची। भीलवाड़ा पुलिस का भी सहयोग रहा। जगह-जगह पुष्प वर्षों हुई, वही दिल्ली से आई मनोज रिया पार्टी के द्वारा जगह जगह झांकी मंचन किया गया, जिसमे नृसिह भगवान अवतार, शिव पार्वती, अघोरी सेना, बाहुबली हनुमान, राधा कृष्ण, महाकाली की झांकी शामिल हुई। सभी श्याम प्रेमी हाथों में निशान लेकर बाबा श्याम के जयकार लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। बाबा श्याम रथ में विराजमान होकर रथ को सभी श्याम प्रेमियों के द्वारा खींच के आगे बढ़ाया गया। वही16 सितंबर को शाम 7 बजे बाबा श्याम के मेहँदी लगाई जाएगी और ताली कीर्तन का आयोजन होगा।17 सितंबर 2025 को भक्ति रस की स्वर्ण शादी का रजनी राजस्थानी जयपुर से, कोलकाता से रवि बेरीवाल और दोसा से अजय शर्मा मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे।