मध्यप्रदेश

शिवरात्रि पर्व पर बाबा उमाकान्त महाराज ने बताया शिव तांडव से बचने का उपाय…

शिवरात्रि पर्व पर बाबा उमाकान्त महाराज ने बताया शिव तांडव से बचने का उपाय

उज्जैन (मध्य प्रदेश)। जिनकी वजह से ही ये सृष्टि और मानवता अभी तक शिव प्रकोप से बची हुई है, जीवों को कर्मों की सजा से बचाने के लिए निरंतर प्रयासरत, इस वक़्त के पूरे समर्थ सन्त सतगुरु उज्जैन वाले दुःख हर्ता बाबा उमाकान्त महाराज ने शिवरात्रि के पर्व पर दिए संदेश में बताया कि शिव व अन्य देवी-देवता जैसे जल, पृथ्वी, वायु और आकाश खुश रहेंगे तो आपको धन-धान्य से पूर्ण कर देंगे और नाराज होने पर भूकंप, बाढ़, तूफान आदि के रूप में सजा देने लगते हैं। इसलिए इनके नियमों का पालन सबको करना चाहिए। आप भी सुनिए शिव जी के डमरू की आवाजे किस तरह से सुनाई पड़ेगी, शिव तांडव किसको कहते हैं, और उससे बचने का उपाय, स्वयं पूज्य गुरुजी महाराज के मुख से।

Related Articles

Back to top button