छत्तीसगढ़

बद्री प्रसाद मध्यनगरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रबंधन नें केन्द्राध्यक्ष उपासना पाण्डेय का आभार जताते किया स्वागत युवा जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मल्हार स्थित बद्री प्रसाद मध्यनगरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आठवीं बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन के उपरांत जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे एवं प्राचार्य पी.के.वैष्णव ,एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी करुणेश नापित द्वारा परीक्षा केन्द्राध्यक्ष उपासना पाण्डेय का स्वागत किया गया जनपद सदस्य ने उपासना पाण्डेय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा को शांति पूर्ण तरीके से सफल संचालन में केंद्राध्यक्ष की अहम भागीदारी रही है एक भी समस्या पुरे परीक्षा के दौरान नहीं आई जो केन्द्राध्यक्ष की कार्यशैली की गंभीरता कों दर्शाता हैँ साथ साथ स्कूल प्रबंधन नें सभी पर्यवेक्षकों का भी आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य गोकुल प्रसाद पाटले,भारत लाल पटेल रमेश कुमार श्रीवास, कमलेश कुमार , रामलाल केंवट,मुकेश देवांगन,जितेंद्र थवाईत,शुभम जोगी,विश्वनाथ निराला, रामायण भानु,सावित्री वर्मा,निमेष नापित,शालिनी नापित,ज्योति निराला ,दीपिका कुमार ,जया वैष्णव,अनीता थवाईत,उमेश्वरी जायसवाल,महेंद्र कुमार,शक्ति बाई,संजू देवी,जय कुमार एवं विद्यार्थी गण जयंती वैष्णव,विंची टंडन,उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button