जिला समाचार
विराट त्रिशूल दीक्षा एवं शौर्य यात्रा को लेकर ग्राम बड़े बोदल, साड़गुड़ में बजरंग दल की बैठक संपन्न…
विराट त्रिशूल दीक्षा एवं शौर्य यात्रा को लेकर ग्राम बड़े बोदल, साड़गुड़ में बजरंग दल की बैठक संपन्न
जगदलपुर। 19 जनवरी को होने वाले विराट त्रिशूल दीक्षा एवं शौर्य यात्रा को लेकर बजरंग दल की बैठक आज ग्राम बड़े बोदल एवं साड़गुड़ में बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
ग्रामीणों में त्रिशूल दिक्षा और शौर्य यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है ग्रामीण अंचलों में बैठक में बजरंगीयो बताया कि त्रिशूल दिक्षा का आयोजन लगभग दो दशकों के बाद हो रहा है जब हम युवा अवस्था में थे तब हमने त्रिशूल दिक्षा ग्रहण किया था। धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।
यह रहे उपस्थित :- विभाग संयोजक सिकंदर कश्यप, जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी, साप्ताहिक मिलन प्रमुख सनी रैली।