CG- धर्मांतरण पर बवाल: प्रार्थना सभा के दौरान बजरंग दल का हंगामा, चर्च के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस ने पादरियों को लिया हिरासत में…..

भिलाई। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण से जुड़े मामलों में लगातार बवाल देखा जा रहा है। ताजा मामला भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र का है, जहां ढांचा भवन इलाके में एक चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि जामुल क्षेत्र के सन मैरिज पैलेस के पास स्थित चर्च में रविवार को एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था।
इस सभा में करीब 100 से अधिक लोग मौजूद थे। उसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया कि वहां मौजूद लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इसके विरोध में उन्होंने चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर जामुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चर्च में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला और बस में बैठाकर उन्हें उनके घरों के लिए रवाना कर दिया। इनमें से अधिकांश लोग कैंप और जामुल क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, इस सभा में साहू, कुर्मी, देवांगन और पटेल समाज के लोग भी शामिल थे।
वहीं इस मामले को लेकर बजरंग दल की ओर से चर्च के पादरियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने पादरियों को हिरासत में लिए और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।