छत्तीसगढ़

CG – आदिवासी युवा छात्र संगठन ब्लॉक इकाई कटेकल्याण के द्वारा बालक आश्रम गुड़से का दौरा किया गया…

दंतेवाड़ा। आज़ दिनांक 23/08/2025 कों आदिवासी युवा छात्र संगठन ब्लॉक इकाई कटेकल्याण के द्वारा बालक आश्रम गुड़से का दौरा किया गया था इस दौरान बालक आश्रम मुड़से के बच्चों के साथ जब परिचर्चा किया जा रहा था तब बच्चों के अंदर पढ़ाई का उत्साह दिखाई दे रहा था ओर बच्चों का मना है कि इसी तरह आप लोग का मोटिवेशन रहेंगा तो हमारे आगे की रास्ते खुल जाएंगे और अधीक्षक का मानना है जब से मैं इस हॉस्टल का अधीक्षक बना तब से बच्चों की कोई परेशानी नहीं हुई है ना किसी प्रकार की शिकायत आती है और अधिक्षक का मानना है जब पलकों की बैठक होगी।

तब छात्र संगठन को भी अवगत करवाया जाएगा आपके उद्देश्यों को रखेंगे और और अपने भाषा में शिक्षा संबंधित बात रखेंगे तो आप की बातों को बेहतर तरीके समझ सकते हैं आप लोग का साथ चाहिए है मुझे ऐसा कहते हुए हैं हमें धन्यवाद दिया और पुनः आने को कहा, ओर लस्ट में काफी, पेन देखकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। एक कदम शिक्षा की ओर शिक्षा का महत्व ओर पाठ पढ़ाने के लिए आओ हम सब मिलकर अपने गांव को शिक्षा से जोड़ें।

Related Articles

Back to top button