CG - बैंक मैनेजर गिरफ्तार: मृतक को कागज में जिंदा कर डाला, 2008 में मर चुके किसान के नाम पर बैंक से लिया केसीसी लोन, 2014 में निकाले 2.18 लाख, फिर हुआ ये

सरगुजा। मृत व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर एवं कुटरचित दस्तावेजो के जरिये केसीसी लोन निकालकर गबन करने के मामले में आरोपी बैंक मैनेजर कों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा मृत व्यक्ति के नाम पर बैंक मे खाता खुलवाकर फर्जी दस्तावेजो के जरिये बैंक लोन स्वीकृत कर धोखाधड़ी की गई थी। आरोपी बैंक मैनेजर पूर्व मे भी इस तरह का फर्जी लोन स्वीकृत कर धोखाधड़ी की घटना कारित किया था। पुलिस टीम द्वारा पूर्व में 06 आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। 

प्रार्थी रामअवतार आत्मज रामचरण साकिन खुटिया थाना उदयपुर द्वारा दिनांक 08/07/24 कों थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आवेदक ग्राम खुटिया का स्थाई निवासी है जहां प्रार्थी की पैतृक सम्पत्ति स्थित है जिस पर कृषि कार्य करता है, आवेदक कों वर्ष 2019-20 में जमीन सम्बन्धी दस्तावेज बी-01 निकालने के दौरान अपने पैतृक जमीन में पिता रामचरण के नाम से कुल 02 लाख 18 हजार रुपये का केसीसी लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा लखनपुर से होना एवं उक्त जमीन दिनांक 20/12/14 से बैंक में बंधक होने की जानकारी प्राप्त हुई, प्रार्थी के पिता के वर्ष 2008 में ही मृत होने उपरांत 2014 में बैंक ऋण लेने की जानकारी प्राप्त कर ऋण प्राप्त करने हेतु लगे दस्तावेज में अनावेदक बलराम बसोर आत्मज पलटू राम साकिन मुटकी उदयपुर का फोटो लगा होना पाया गया जो अनावेदक बैंक में अपना नाम रामचरण आत्मज दखल साकिन मुटकी लखनपुर बताकर कुटरचित दस्तावेज के आधार पर 02 लाख 18 हजार रुपये का केसीसी बैंक लोन प्रार्थी के पिता के नाम पर निकाल कर गबन किया गया हैं।

मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 159/24 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 201, 34 भा.द.स. कायम कर विवेचना में लिया गया पुलिस टीम द्वारा पूर्व में कार्यवाही करते हुए मामले में शामिल आरोपी (01) बलराम बसोर (02) दरोगा दास (03) सीताराम कवर (04) नन्दलाल राजवाड़े (05) विजय सिंह (06) बृजलाल यादव कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।

 

6sxrgo

दौरान विवेचना प्रकरण के आरोपी स्टेट बैंक लखनपुर के तत्कालीन बैंक मैनेजर कुमार देवेन्द्र उम्र 59 वर्ष साकिन सलईया थाना मिश्रोध जिला भोपाल म.प्र. हाल मुकाम एस.बी.आई. डी.एस.सी. परदेशीपुरा इन्दौर म.प्र. को परदेशीपुरा इन्दौर मध्यप्रदेश से हिरासत में लेकर थाना लाकर पुछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए बताया कि आरोपी वर्ष 2013 से 2015 तक स्टेट बैंक लखनपुर में शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ था, बैंक मैनेजर कुमार देवेंद्र के कहने पर ही सभी आरोपीगण आपस में साठगाठ कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी के पिता के नाम पर बलराम बसोर कों फर्जी रूप से आवेदक बनाकर केसीसी बैंक लोन बैंक स्वीकृत कराया गया, एवं बैंक मैनेजर द्वारा फर्जी लोन स्वीकृत किया गया, आरोपी बैंक मैनेजर पूर्व मे भी इस तरह का फर्जी लोन स्वीकृत कर धोखाधड़ी की घटना कारित किया हैं, आरोपी द्वारा कमीशन के लालच मे आकर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।


fdab703f-f58b-435d-9d15-6e0ee1841e2a
abeb28cc-6987-4bff-83c2-ab1d76804ba2
a8eb6cdd-af08-4e49-a9d9-5703b9bda295
d7092dc8-dab7-4e6f-88d7-68911b0502b3


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
25/Oct/2024

मस्तूरी क्षेत्र में लेबर सरदारों की गुंडागर्दी श्रमिक कों उतारा मौत के घाट अधिकारियों की जेब हो रही गर्म और मजदूरों की जा रही जान इनको मिली खुली छूट खुलेआम हो रहा गरीबो का शोषण थाना से लेकर श्रम विभाग बना रहता हैं मुक दर्शक पढ़े पुरी ख़बर

25/Oct/2024

रूस में आयोजित ब्रिक्स 24 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन से कहा कि उसे अपने नैतिक मूल्यों पर खरा उतरना चाहिए, यह दोनों देशों की बेहतरी के लिए अच्छा होगा।

24/Oct/2024

मल्हार स्थित मध्य नगरीय स्कूल में चार दिवसीय भावातीत ध्यान शिविर का आयोजन 24 से 27 अक्टूबर तक क्या हैं इसका लाभ जान कर आप भी हो जायेंगे ध्यान लगाने मजबूर जानें पढ़े पूरी ख़बर

24/Oct/2024

CG - एक की दर्दनाक मौत : तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाईक चालक को बीस फीट तक घसीटता रहा, बाईक चालक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत... बाईक के उड़े परखच्चे...

24/Oct/2024

भूमिपूजन : बेलरगांव में नवीन तहसील कार्यालय भवन निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन...