छत्तीसगढ़

CG – सटोरियों के खिलाफ थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही…

सटोरियों के खिलाफ थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही।

सटोरिया के कब्जे से नगदी रकम 2550/रूपये, सट्टा पट्टी, डांट पेन एव ओप्पो कंपनी के मोबाईल को पुलिस ने किया जप्त।

आरोपी बिसेन सोनकर द्वारा सट्टा पट्टी खाईवाली किया जा रहा था।

आरोपीगणो के विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् कार्यवाही कर भेजा गया जेल।

आरोपी जितेश उर्फ जीतू विरूद्व के विरूद्व पूर्व में थाना बसंतपुर में हत्या के प्रयास के प्रकरण दर्ज है।

सटोरियों के विरूद्व आगे जारी रहेगा कार्यवाही।

नाम आरोपी :- 01. जितेश उर्फ जीतू साहू पिता बलराम साहू उम्र 22 साल निवासी राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

02. बिसेन सोनकर पिता श्यामू सोनकर उम्र 23 साल निवासी सागरपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन पर अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा0पु0से0) व पुष्पेन्द्र नायक के दिशा निर्देश पर जिले में संचालित अवैध शराब, सट्टा, गांजा की रोकथाम हेतु लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कडी में आज दिनांक19.11.2025 को निरीक्षक एमन साहू , थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी जितेश उर्फ जीतू साहू पिता बलराम साहू निवासी तेलीपारा बसंतपुर के कब्जे से 03 नग सट्टा पट्टी, 01 नग डांट पेन, नगदी रकम 2550/रूपये तथा घटना में प्रयुक्त ओप्पो कंपनी का मोबाईल मांडल नंबर एफ-27 प्रो जप्त किया गया। आरोपी जितेश उर्फ जीतू साहू से पूछताछ किया जो बिसेन कुमार सोनकर के कहने पर 08 प्रतिशत कमीशन की दर से सट्टा पट्टी लिखना एवं लिखी हुई सट्टा पट्टी को कमीशन में काम करना स्वीकार किया आरोपी जितेश साहू उर्फ जीतू साहू तथा बिसेन सोनकर का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित पाये जाने से आरोपीगणो के विरूद्व थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 545/2025,धारा छ0ग0 जुआ प्रतिशेध अधिनियम की धारा 06 के तहत् कार्यवाही कर दोनो आरोपीगणो को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपीगणो को जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात जेल दाखिल किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर, सउनि मनमोहन साहू, म0प्र0आर0 मेनका साहू, आरक्षक कुश बघेल, रूपेन्द्र वर्मा, आशीष मानिकपुरी,राजेश बन्देश्वर की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button