छत्तीसगढ़

CG – प्रार्थी को चाकू दिखाकर नशा करने के लिए पैसा ट्रांसफर कराने वाले आरोपीगण को बसंतपुर राजनांदगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार…

प्रार्थी को चाकू दिखाकर नशा करने के लिए पैसा ट्रांसफर कराने वाले आरोपीगण को बसंतपुर राजनांदगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपीगण द्वारा प्रार्थी को नशा के लिए रकम की मांग कर चाकू दिखाकर घटना को दिया अंजाम।

आरोपीगण द्वारा प्रार्थी को डरा धमका कर फोन के माध्यम से अपने खाता में 15,000/रूपये कराया ट्रांसफर।

आरोपीगण द्वारा घटना कारित करने पश्चात प्रार्थी के मोबाईल को नदी में फेंक कर प्रार्थी के मोटर सायकल
को किया क्षतिग्रस्त।

आरोपीगणो से पुलिस ने किया जप्त एप्पल कंपनी का मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त चाकू।

आरोपीगण को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

नाम आरोपी :- 01. प्रकाश सोनकर उर्फ गट्टू पिता स्व0 भुवन सोनकर उम्र 20 साल निवासी नंदई चौक, सोनकरपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

02. आनंद सोनकर पिता संतोष सोनकर उम्र 19 साल निवासी नंदई चौक पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

03. जैनम सोनकर पिता पिता कांशी राम सोनकर उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं0 50 सिंगदई थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

अन्य 3 विधि से संघर्षरत बालक।

राजनांदगांव। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रविन्द्र साहू पिता आकाश साहू उम्र 25 साल सा0 बंगाली चाल थाना बसंतपुर का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.04.2025 के रात्रि 10ः00 बजे मोहारा मेला स्थल पर अपने दोस्तो के साथ गया हुआ था, कुछ देर बाद इसके दोस्त वहां से चले गये और प्रार्थी वहॉ पर अकेला था।

वही घटना स्थल पर 05-06 लडके आये , जो लोग प्रार्थी को अकेला पाकर प्रार्थी को नशा करने के लिए पैसों की मांग किये। प्रार्थी द्वारा पैसा नही कहने पर अज्ञात लोगो के द्वारा प्रार्थी को चाकू दिखाकर डरा धमका कर मारपीट किए तथा प्रार्थी को उसके मोबाईल से फोन पे माध्यम से 15,000-15,000/रूपये दो बार ट्रांसफर कराये परन्तु एक ही बार 15,000/रूपये ट्रांसफर हुआ और प्रार्थी के मोबाईल को नदी में फेंक कर प्रार्थी के मोटर सायकल एच0एफ0 डिलक्स क्रमांक सी0जी0/08/ए0एल0/5909 को तोडफोड कर नुकसान पहुॅचाया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1), 324(2), 3(5) पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में अज्ञात आरोपीगणो की पता तलाश हेतु थाना स्तर में टीम गठित कर ,गठित टीम द्वारा प्रार्थी के मोबाईल से हुए 15000/रूपये ट्रांसफर के आधार पर मोबाईल नंबर एवं खाता संख्या के आधार पर आरोपी प्रकाश सोनकर, आनंद सोनकर, जैनम सोनकर एवं उनके अन्य 03 नाबालिक बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जो जुर्म करना स्वीकार किये तथा प्रकाश सोनकर से 01 नग एप्पल कंपनी का मोबाईल, आरोपी आनंद सोनकर से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार एवं विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक का समाजिक पृष्ठ भूमि भरकर आरोपीगणो माननीय न्यायालय एवं विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालको माननीय किशोर न्याय बोर्ड राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय के द्वारा आरोपीगणो एवं विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालको का जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त आरोपीगणो को जिला जेल राजनांदगांव एवं विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक को बाल सम्प्रेषण गृह दाखिल किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव , प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल, आरक्षक आशीष मानिकपुरी, मोहसीन खान, प्रवीण मेश्राम, कुश बघेल ,अतहर अली ,जमेंद्र वर्मा की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button