छत्तीसगढ़

CG – शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए बस्तर सांसद महेश कश्यप…

शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए बस्तर सांसद महेश कश्यप

बच्चों को तिलक कर दी शुभकामनाएं, किया “एक पेड़ माँ के नाम” पौधरोपण

जगदलपुर। बस्तर जिले के परचनपाल कन्या परिसर में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप जी ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सांसद महेश कश्यप ने दीप प्रज्वलन कर एवं महापुरुषों को पुष्प अर्पित कर की। इसके पश्चात् उन्होंने बच्चों को तिलक कर शाला प्रवेश की शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने भी अनुशासन और शौर्य का प्रदर्शन किया, जिसकी सराहना सभी उपस्थितजनों ने की।

सांसद कश्यप ने अपने छात्र जीवन की स्मृतियों को साझा करते हुए बच्चों को परिश्रम और अनुशासन का संदेश दिया। बच्चों ने भी आत्मीयता के साथ सांसद के समक्ष अपनी बातें रखीं।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामानंद मिश्रा,पूर्व मंडल अध्यक्ष उदबोराम नाग,दयाराम बघेल सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button