छत्तीसगढ़

CG – इंद्रावती नदी के जल संकट पर संसद में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने उठाया मामला… देखें वीडियो…

इंद्रावती नदी के जल संकट पर संसद में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने उठाया मामला

जगदलपुर, नई दिल्ली। बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी में जोहरा नाला के जल प्रवाह को लेकर उत्पन्न जल संकट पर संसद में सांस महेश कश्यप ने मुद्दा उठाया। जगदलपुर में पानी की गंभीर समस्या और हजारों एकड़ में सूखती फसलों की पीड़ा को रखते हए जलशक्ति मंत्री से जोहरा नाला एवं इंद्रावती नदी के बीच हुए 50-50% जलवितरण समझौते के शीघ्र क्रियान्वयन की मांग की है।

बस्तर के हक के लिए सदैव प्रतिबद्ध हूं। :- महेश कश्यप

महेश कश्यप ने कहा कि बस्तर में कोई भी समस्या हो मैं बस्तरवासियों के हक के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा। इंद्रावती नदी के जल संकट को लेकर जलशक्ति मंत्री से इसके बारे में चर्चा कर हल निकालने के लिए कहा।

Related Articles

Back to top button