CG – अगल अलग स्थानो से धोखेबाज़ी के मामले में एक आरोपी को पड़कने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली…

अगल अलग स्थानो से धोखेबाज़ी के मामले में एक आरोपी को पड़कने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली
संजय बाजार चौक जगदलपुर में पूर्व में हुए महिला से सोना के आभूषण धोखेबाज़ी लूट
आरोपी को मुंबई से परिरुद्ध कर थाना कोतवाली जगदलपुर लाया गया
मामला थाना कोतवाली, क्षेत्र
आरोपियो को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
नाम आरोपी :- जलालुद्दीन उर्फ जलालू पिता लाहौरी शाह उम उम 45 वर्ष निवासी ठंडा नाला गूलरभोज थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड
जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में शहर के संजय मार्केट चौक में एक महिला से हुई लूट के घटना को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी ला ने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि जगदलपुर शहर के संजय मार्केट चौक के पास दिनांक 29.6.20124 को सुबह एक महिला पूजा करके वापस पेडल अपने घर सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे के बीच जा रही थी दो व्यक्ति मोटरसाइकिल में आकार अपनी बातों में उलझाकर हरिद्वार से आए हैं कहकर सोने का चेन एक अंगुठी कान का झुमका कनौती कुल कीमत 94.000 को धोकाधड़ी कर फरार हो गये रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
विवेचना :-
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान टीम द्वारा प्रार्थी व गवाहो से पुछताछ उपरांत तकनीकी साक्ष्य एवं वारदात के तरीके आधार पर 4 संदेहियो का .सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठंडा नाला उत्तराखंड जिला उधम सिंह नगर टीम रवाना किया गया था जो दिनांक 23. 8 .2024 के आरोपी इस्लाम मोहम्मद को मेमोरेंडम कथन लेकर गिरफ़्तार किया गया था, एव अन्य अरोपी फरार थे जिंनका पता तलाश दौरान सुचना मिला की एक अरोपी जलालुद्दीन उर्फ जलालू पिता लाहौरी जो मुंबई ठाणे से टीम भेजकर कोतवाली लाया गया जहां विधीवत पुछताछ कर आरोपी के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया गया है। मामले के अन्य आरोपीयो का पतासाजी जारी है, शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक -शिवानंद सिंह,
सउरी.-लंबोदर कश्यप ,कार्तिक सिन्हा
प्रआर. -विनोद चांदने ,
आर. – युवराज ठाकुर,रामचंद साहू टॉमेश्वर चंद्राकर