CG – चोरी के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता, CCTV कैमरा की मदद से आरोपी की हुई पहचान,
चोरी के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता
घटना स्थल के आस पास लगे CCTV कैमरा की मदद से आरोपी की हुई पहचान
आरोपी के कब्जे से चोरी की गई चोरी की गई 44 बंडल A-4 पेपर को किया गया बरामद
बरामद किए गए पेपर्स की कीमत करीबन 83,600/ रुपए
नाम आरोपी :- करन दास पिता सोभा दास उम्र 22 वर्ष निवासी सनसिटी अटल आवास जगदलपुर
जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में प्रार्थी धनराज खत्री पिता लीलाधर खत्री द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसके कुम्हार पारा स्थित गोदाम में वह लगभग एक माह पूर्व 120 पेटी A4 साइज का पेपर बंडल रखा था, जिसकी आवश्यकता होने से दिनांक 31.01.25 को गोदाम जाकर देखा तो गोदाम का ताला टूटा हुआ खुला मिला तथा अंदर स्टॉक मिलाने पर 74 बंडल कम मिले की रिपोर्ट पर अपराध क़ायम कर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पता साजी की गयी।
पता साजी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना एवं घटना स्थान के आस- पास लगे CCTV फुटेज के आधार पर संदेही करन दास पिता सोभा सिंग दास उम्र 22 वर्ष निवासी सनसिटी अटल आवास को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा उक्त A4 साइज के बंडल को चोरी करना कबूल उक्त सामान को आरोपी के निशानदेही में 44 बंडल A4 साइज़ के पेपर्स को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उ. नि. – अरुण मरकाम
स उ नि – दिनेश उसेंडी
प्र आर रोहित मंडावी
आरक्षक – होरी लाल आर्मो, राकेश मंडावी