छत्तीसगढ़

CG – 28 जनवरी से गायब बेटी के परिजनों के साथ बस्तर बेटा ने पुलिस से की मुलाकात, नवनीत चांद ने कहा कि शहर की गायब बेटी जल्दी उचित कार्यवाही नहीं तो मोर्चा देगी धरना…

शहर की गायब बेटी जल्दी उचित कार्यवाही नहीं तो मोर्चा देगी धरना

28 जनवरी से गायब बेटी के परिजनों के साथ बस्तर बेटा ने पुलिस से की मुलाकात

जगदलपुर। स्थानीय विजय वार्ड निवासी एवं 28 जनवरी से गायब होने वाली 19 वर्षीय बेटी के गंभीर प्रकरण को लेकर आज बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांदद्वारा परिजनों के साथ पुलिस अधिकारी सीएसपी से मुलाकात कर बच्ची को शीघ्र ढूंढने की निवेदन किया गया।

इस विषय में बयान में नवनीत ने कहा कि हमने फोन के माध्यम से इस विषय मे पुलिस के सम्मानीय आला अधिकारियों आई जी व एसपी पुलिस से गायब बच्ची को लेकर चर्चा किया है । उन्होंने जारी बयान में कहा है कि शहर की गायब बेटी को शीघ्र ही नहीं ढूंढा गया तो मुक्ति मोर्चा सड़क पर धरना प्रदर्शन करेगी।

बस्तर बेटा मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद ने अपनी जानकारी देते बताया कि इस गंभीर विषय में हमने परिजनों के साथ पुलिस के आला अधिकारी से मुलाकात की है उन्होंने कहा कि 28 जनवरी से विजय वार्ड की 19 वर्षीय बच्ची गायब है जो मामला कोतवाली थाने में दर्ज है इस प्रकरण के एक महीना भी जाने के बाद भी अभी तक लड़की को लेकर कोई पतासाजी नहीं हो पाई है।

चांद ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि बस्तर में अन्य राज्य के लोग आ रहे हैं और बस्तर के मौसमों को बदला फुसला रहे हैं यह बहुत ही गंभीर और विचारणीय विषय है इस विषय में गंभीरता से फैसले के साथ रोक लगे ।उन्होंने उन्होंने कहा कि शहर की एक बेटी गायब है यह बहुत ही परेशान कर देने वाला विषय है परिजनों के दुख को सहज ही समझा जा सकता है अगर इस विषय में शीघ्र ही उचित कार्यवाही नहीं होती है तो मुक्ति मोर्चा सड़क पर धरना करेंगी।

Related Articles

Back to top button