छत्तीसगढ़

CG – मोबाइल फोन में व्हाट्सअप के माध्यम से सट्टा खेलाने वाले युवक पर बस्तर की बड़ी कार्यवाही…

मोबाइल फोन में व्हाट्सअप के माध्यम से सट्टा खेलाने वाले युवक पर बस्तर की बड़ी कार्यवाही

बोधघाट थाना क्षेत्र के राजीव गाँधी वार्ड से आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 22,300 रु, 15 नग सट्टा पर्ची, तथा मोबाइल को किया गया जप्त

नाम आरोपी :- 1. गौरव तिवारी पिता स्व. बसंत तिवारी उम्र 40 वर्ष निवासी राजीव गाँधी वार्ड जगदलपुर

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मोबाइल फोन से व्हाट्सअप के माध्यम से सट्टा खेलाने वाले युवक को रंगे हाथ पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिला कि आकाश नगर निवासी गौरव तिवारी अपने घर के पास चर्च गली में मोबाइल फोन से व्हाट्सअप के माध्यम से सट्टा पट्टी लिखकर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा खेला रहा है, कि सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया।

उक्त टीम के द्वारा मौक़े में आरोपी गौरव तिवारी पिता स्व. बसंत तिवारी उम्र 40 वर्ष के कब्जे से एक 15नग सट्टा पर्ची, नगदी रकम 22,300/- रु., मोबाइल फोन को आरोपी द्वारा घटना कारित करते पाए जाने से जप्त करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध 6(क ), 7(1) छ. ग. जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उ. नि. – अरुण मरकाम
स.उ. नि. – दिनेश उसेंडी, सतीश श्रीवास्तव,गोदावरी सिन्हा
प्र.आर. – नितेश मेश्राम,प्रकाश मनहर, सोनामनी मंडावी, पवन श्रीवास्तव, छगन डहरिया
आरक्षक – होरी लाल आर्मो,

Related Articles

Back to top button