बीसीसीआई नें चैंपियन ट्रॉफी विजेता टीम के लिए खोला पिटारा सभी होंगे मालामाल पढ़े पूरी ख़बर
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पर करोड़ों की बारिश होने वाली है. बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 58 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की है. भारत ने 9 मार्च को न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी.
यह तीसरा मौका था जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती. यह एक साल में भारत की दूसरी आईसीसी ट्रॉफी भी है. भारत ने पिछले साल 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया को दिए जाने वाले इनाम की घोषणा गुरुवार को की. यह इनामी राशि खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ और अजित आगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी के सदस्यों में बांटी जाएगी. बीसीसीआई ने अपने बयान में इनाम का विस्तृत विवरण नहीं दिया है. बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा, ‘लगातार 2 आईसीसी खिताब जीतना खास है. यह इनाम टीम इंडिया की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का सम्मान है.’
बीसीसीआई ने इससे पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपए इनाम दिए थे. यह राशि भी खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ और सेलेक्शन कमेटी के सदस्यों में बांटी गई थी. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का 42 सदस्यीय दल गया था. इनमें 15 खिलाड़ी थे. हर खिलाड़ी को 5-5 करोड़ रुपए इनामी राशि दी गई थी.
भारत ने जब पहली बार 1983 में वर्ल्ड कप जीता था तब बोर्ड ने विजेता टीम के लिए कोई इनामी राशि घोषित नहीं की थी. तब बीसीसीआई की माली हालत ऐसी नहीं थी कि खिलाड़ियों को कैश अवॉर्ड दिया जा सके. इसके बाद राजसिंह डूंगरपुर के आग्रह पर लता मांगेशकर ने टीम इंडिया के लिए स्पेशल कॉन्सर्ट किया था. इस कॉन्सर्ट के बाद कपिल देव की चैंपियन टीम के हर सदस्य को एक-एक लाख रुपए की इनामी राशि दी गई थी.