छत्तीसगढ़

CG – बीयर पीने के शौकीन तो हो जाइए सावधान! यहां बोतलों के साथ हो रहा ये घटिया काम, सप्लाई की सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश…..

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ की बलरामपुर जिले मैं अंग्रेजी शराब दुकान में मिलावटी बीयर मिलने का मामला सामने आया है। शराब के शौकीनों ने जब पीने के लिए बीयर खरीदा और जब बोतल खोला, तो बीयर की जगह बोतल से गंदा पानी निकला। इस बात से नाराज शराब के शौकीनों ने शराब दुकान के सामने पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। हालांकि, मामला और उग्र होता इससे पहले वाड्रफनगर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया। साथी शराब प्रेमियों को दूसरी कंपनी की बीयर देकर समझाते हुए मामला रफा-दफा किया।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जिले के वाड्रफनगर विदेशी शराब दुकान का है, जहां एक शराब के शौकीन पहुंचा और बीयर की बोतल खरीदी. फिर वहां से चला गया, वहीं कुछ दूर जाकर जब वह पीने के लिए बोतल खोला, तो बीयर की जगह गंदा पानी निकला। फिर उसे बोतल और बीयर को लेकर विदेशी शराब की दुकान पर पहुंचे, जहां शराब दुकान में काम कर रहे कर्मचारियों से नोक-झोंक होने लगी। शराब के शौकीन ने मिलावटी बीयर मिलने की वजह से काफी आक्रोश में आ गया और शराब दुकान के सामने ही हंगामा करने लगे। फिर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया।

जिले में अंग्रेजी शराब के बाद अब दुकान में मिलने वाली बीयर भी मिलावटी आने लगी है। बीयर कंपनियों में अपनी अलग पहचान रखने वाली नामी कंपनी बड़वाइजार की बीयर पर भी जमकर मिलावटी का गोरखधंधा किया जा रहा है, जिसका जीता जागता नजारा वाड्रफनगर के अंग्रेजी शराब की दुकान में देखने को मिला. दरअसल, शराब के शौकीनों ने एक बोतल खरीदी थी। फिर शराब दुकान पहुंचकर इस कंपनी की 4 बीयर की बोतल खोली, लेकिन चारों बोतलों में बीयर की जगह गंदा पानी निकला, जिसके बाद शराब के शौकीनों में अब काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। साथ ही विभाग पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button