CG:स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के प्राचार्यों का बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने ली समीक्षा बैठक.. राज्योत्सव में विद्यार्थियों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया जोर
बैठक

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिला कार्यालय स्थित सभाकक्ष में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली बैठक में आगामी राज्योत्सव 2025 की तैयारियों, विद्यालयों में शिक्षण की गुणवत्ता, अनुशासन व्यवस्था तथा विद्यार्थियों की सहभागिता पर विस्तार से चर्चा की गई कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि राज्योत्सव जिले के गौरव और संस्कृति का प्रतीक है,अतः सभी विद्यालय अपने विद्यार्थियों के माध्यम से श्रेष्ठ और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करें उन्होंने बताया कि राज्योत्सव कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल 30 अक्टूबर को टाउन हॉल मेंआयोजित की जाएगी, जिसमें सभी विद्यालयों की टीम अनिवार्य रूप से सहभागी होंगीउन्होंने प्राचार्यों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को कार्यक्रम के लिए सुरक्षित रूप से घर से लाया जाए और कार्यक्रम समाप्ति के बाद बच्चों को उनके घर के दरवाजे तक सुरक्षित पहुँचाने की जिम्मेदारी संबंधित शिक्षक की होगी।


कलेक्टर श्री शर्मा ने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समय पर विद्यालय आएँ,पूरे मनोयोग से पढ़ाएँ और किसी भी स्थिति में कक्षा खाली नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने प्राचार्यों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिक्षक की शिक्षण गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग करें और बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर विशेष ध्यान देंकलेक्टर ने कहा कि स्वामी आत्मानंद विद्यालय राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य उत्कृष्ट शिक्षा को प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाना है। अतः सभी विद्यालय इस भावना के अनुरूप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम लता पद्माकरडिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर,जिला शिक्षा अधिकारी गेंद राम चतुर्वेदी सभी स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के प्राचार्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे








