छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG:स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने ली मैदानी समीक्षा..दिए प्रभावशाली आयोजन के निर्देश

बैठक


संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु जिला मुख्यालय स्थित बेसिक स्कूल मैदान में पहुंचकर तैयारियों की मैदानी समीक्षा की और वही स्थित गाँधी भवन मे अधिकारीयों से चर्चा की । इस दौरान उन्होंने समस्त जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कलेक्टर ने मैदान में आयोजित होने वाले फाइनल रिहर्सल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सद्भावना दौड़ एवं सद्भावना मैच की तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों, विद्यार्थियों एवं युवाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम इस प्रकार आयोजित हों कि हर वर्ग में देशभक्ति और सामाजिक एकता की भावना जागृत हो उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 13 अगस्त को अंतिम रिहर्सल, 14 अगस्त की शाम “एक शाम शहीदों के नाम” एवं सांस्कृतिक-देशभक्ति कार्यक्रमों को प्रभावशाली, अनुशासित और जन-सहभागिता से परिपूर्ण बनाया जाए।कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि 14 और 15 अगस्त की रात समस्त शासकीय कार्यालयों एवं भवनों में प्रकाश व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए, ताकि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा और उल्लास सभी तक पहुंचे श्री शर्मा ने स्पष्ट चेतावनी दी कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित, गरिमामय और समयबद्ध तरीके से संपन्न कराने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेमलता मंडावी, अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी सहित जिले के पुरे अधिकारी,शिक्षा, जनसंपर्क, नगर पालिका, स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button