लखनपुर सितेश सिरदार:–उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनतराई की एक महिला कदमबाई पति पारस राम जाति कवर साकिन सोंतराई उम्र 62वर्ष,लोगों के बताए अनुसार दोपहर 12–1 बजे के आसपास जंगल मे लकड़ी लेने गई हुई थी,जंगली भालू द्वारा हमला किया गया हैँ वही तत्काल उदयपुर हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया,बाद जिला चिकित्सालय अंबिकापुर रेफर किया गया है।