छत्तीसगढ़

CG – ग्राम हरवेल स्थित शीतला माता मंदिर में हुआ हवन के साथ साथ भंडारे का आयोजन…

ग्राम हरवेल स्थित शीतला माता मंदिर में हुआ हवन के साथ साथ भंडारे का आयोजन

केशकाल/बड़ेराजपुर। कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 सितम्बर को शारदीय नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर हवन के साथ साथ भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम से आये सभी श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति दी और पुजा अर्चना के साथ भंडारे का आयोजन किया गया और माता पुजारी रामलाल मंडावी ने बताया कि आज शारदीय नवरात्रि पर्व के अष्टमी को भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओ के साथ साथ ग्राम के सभी इस हवन में आहुति दी और गांव की खुशहाली के लिए पुजा अर्चना किया गया। नो दिनों से सुबह शाम भजन कीर्तन का दौर चलता रहा है आसपास के युवा बच्चों महिलाओं और ग्रामीणों शामिल हुए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा धन्नु राम पटेल, सुकमन पटेल सोपसिंह नेताम बलराम मंडावी धनसाय मंडावी , सरपंच महेश नेताम, ईश्वर नाग, हेमलाल मंडावी अघनसिंह मंडावी हीरामन नेताम, राम मरकाम, लच्छु मंडावी, नेहरू मंडावी, समरथ मरकाम और माता पुजारी रामलाल मंडावी, गायता मंगतर मंडावी, पटेल लक्षमीनाथ मंडावी और बड़ी संख्या में ग्रामीण और मंदिर समिति के सदस्य सहित आदिवासी युवा प्रभाग , आदिवासी युवा संगठन के सदस्य और ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button