खेल

ऑस्ट्रेलिया से 14 साल का हिसाब चुकाने उतरेगा भारत, कोहली रोहित वरुण पर होंगी नजर पढ़े पूरी ख़बर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में भारत का रिकॉर्ड खराब है. हार की लंबी फेहरिस्त है. लेकिन वह सब इतिहास है. वर्तमान भारत के पक्ष में है. चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल जिस पिच पर होनी है, वह स्पिनरों को रास आने है.

ऐसे में भारतीय टीम जब मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी तो आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में मिले हर जख्म पर मरहम लगाने का इरादा होगा.

भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने का भी यह सुनहरा मौका है. हालांकि, यह उतना आसान भी नहीं होगा क्योंकि पैट कमिंस , जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बगैर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत है. कुछ दिन पहले लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ 352 रन के लक्ष्य को हासिल करके उसने एक बार फिर यह साबित कर दिया है.

आखिरी बार 2011 में जीता था नॉकआउट मैच
भारत को आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में आस्ट्रेलिया पर जीत 2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मिली थी. इसके बाद भारत को आस्ट्रेलिया ने 2015 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल और 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में हराया. इसके अलावा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 में भी भारत को हराकर खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पिछले जिन 3 आईसीसी नॉकआउट मैचों में हराया है, उनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों थे. इस तरह कोहली और रोहित के नाम हार की अनचाही हैट्रिक दर्ज है.

5 स्पिनरों लेकर जाना मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ
इस बार भारतीय टीम 14 बरस की नाकामियों का हिसाब चुकता करने उतरेगी. भारत की सबसे बड़ी ताकत उसके स्पिनर हैं. दुबई की धीमी पिचों पर 5 स्पिनर लेकर जाना भारत के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हो रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कहा,यहां पिच रैंक टर्नर नहीं है जैसा कि लोग बोल रहे हैं. इससे थोड़ी मदद जरूर मिली है लेकिन आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तो करना ही है.’

स्पिन चौकड़ी विरोधियों के लिए बनी सिरदर्द
भारतीय स्पिन चौकड़ी वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट लिए थे. उन्होंने 39 ओवरों में 128 डॉट गेंद डालींं. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के पास एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर एडम जम्पा है. उसे ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

Related Articles

Back to top button