भटचौरा सरपंच नें ठाना हैँ पानी की समस्या कों दूर भगाना हैँ तालाब सफाई गहरीकरण और पचरी निर्माण में बहा रहें पसीना जल्द होगा ग्रामीणों की तकलीफ का अंत पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//ग्राम पंचायत भटचौरा में सरपंच एक बड़ा मिसाल पेश कर रहे हैं जहां सारे नवनिर्वाचित पंचायत के सरपंच प्रभार पाने के लिए इधर उधर दौड़ धुप कर रहे हैं वहीं भट्टचौरा के सरपंच पति सुरेश कुमार पटेल अपने कामों में लग गए हैं बहुत लंबे समय से भट्टचौरा में पानी की बड़ी समस्या थी और सरपंच बनते ही इन्होंने सबसे पहले पानी की समस्या को दूर करने का ठाना है और तालाब में साफ सफाई गहरीकरण और पचरी निर्माण शुरू कर दिया है सरपंच कहते हैं कि प्रभार जब मिलेगा तब मिलेगा उसके लिए पीछे दौड़ने भागने से कुछ हासिल नहीं होगा पर गांव की जो समस्या है जिससे ग्रामीण जूझ रहे हैं मेरे गांव वाले जूझ रहे हैं उसको दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता है जिसके कारण मै दिन-रात एक करके तालाब में साफ सफाई करा रहा हूं और नहर में पानी आते ही तालाब को भरने का काम भी हो जाएगा वहीं खराब हो चले नलकूपों को भी मरम्मत करवा रहा हूं ताकि गांव वालों की पानी की समस्या दूर हो जाए हम जनता की सेवा करने के लिए ही गांव का सरपंच बने हैं और अगले 5 साल गांव की हर समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे चाहे दिन हो या रात छांव हो या धूप जब तक ग्रामीणों की समस्या खत्म नहीं हुई तब तक सतत मेहनत में करता रहूंगा।