राजस्थान

भीलवाड़ा गॉट टैलेंट 2025 का ग्रैंड फिनाले में हंसी का तड़का!

उत्साह के बीच सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

भीलवाड़ा। कला, संस्कृति और हुनर का शानदार संगम, आईमॉक द्वारा आयोजित “भीलवाड़ा गॉट टैलेंट 2025” का ग्रैंड फिनाले बुधवार रात शहर के एक निजी रिसोर्ट में ज़बरदस्त उत्साह के बीच सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में दर्शकों ने तालियों और हूटिंग से कलाकारों का हौसला बढ़ाया। इस अद्वितीय टैलेंट शो में डांस, सिंगिंग, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, मॉडलिंग, किड्स फैशन वॉक, म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल, एक्रोबेटिक्स और जिमनास्टिक जैसी विधाओं में हर उम्र के प्रतिभागियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। फिनाले की खास आकर्षण रहे प्रसिद्ध कॉमेडियनअंकित सिसौदिया (बच्चा यादव), जिन्होंने अपने बेहतरीन हास्य-प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में ठहाकों की बरसात कर दी। आयोजन समिति के प्रमुख दीपक चंडालिया ने बताया कि इस मंच का उद्देश्य जिले की छुपी प्रतिभाओं को पहचान और मंच उपलब्ध कराना है। जहाँ वे आत्मविश्वास के साथ अपनी कला को निखार सकें। फिनाले में हुई लाइव वोटिंग के आधार पर चुना गया “भीलवाड़ा गॉट टैलेंट 2025” का ग्रैंड विनर — अनीरा मानसिंघका, जिन्हें ₹21,000 का नगद पुरस्कार मिला, द्वितीय स्थान पर रही दीपिका शर्मा, जिन्हें ₹11,000 का नगद इनाम प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंजु पोखरना, राकेश शर्मा, हनुमान शर्मा, आभा मित्तल, संजय छाबड़ा, आभा छाबड़ा ने विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का जजमेंट दीपा सिसोदिया, रोहित जैन, प्रियंका सेन, राजेंद्र जैन, प्रियंका सेन, बीरा सुवालका ने किया। कार्यक्रम के अतिथि कॉमेडियन अंकित सिसौदिया (बच्चा यादव कलाकार), मिष्ठी सिसौदिया कलाकार, एंकर अजय माहेश्वरी और धुन बैंड नीरज एन ग्रुप का लाइव शो, दर्शकों के लिए आकर्षण रहा। इस आयोजन की सफलता में दीपक चंडालिया के साथ आईमॉक के विनील गुप्ता, आदित्य सेन, मिली चंडालिया, अकिन चौधरी, चेतन जोशी, विष्णु सुथार, गुरप्रीत सिंह, सुनील जैन, सतीश सोमी, राजेन्द्र कुमार जैन, पुष्पा जैन और विक्रम सिंह जैन सहित कई लोगों का अहम योगदान रहा।

Pankaj Adwani

अपने क्षेत्र से समाचार संबंधी सूचना देने के लिए संपर्क करें। संपर्क सूत्र- पंकज आडवाणी भीलवाड़ा, (राज.)। 9001999191

Related Articles

Back to top button