भुनेश्वर कंवर दो वोट से जीत कर परसोड़ी के बनें उपसरपंच समर्थकों ने बाँटे मिठाई पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर// धीरे-धीरे सभी पंचायत से रुझान आना शुरू हो गया है उप सरपंच चुनाव के नतीजे अब आने शुरू हो गया उप सरपंच चुनाव में भी युवाओं का काफी बोल बाला नजर आ रहा है इसी कड़ी में मस्तूरी के परसोड़ी में आज सरपंच और पंचो के चुनाव शपथ के बाद उपसरपंच का चुनाव हुआ जहाँ भुनेश्वर कंवर कों दो वोटों से जीत हासिल हुई और उप सरपंच चुना गया इस अवसर पर सभी पंच सचिव और गाँव का नवनियुक्त सरपंच भी उपस्थित रहें मालूम हो की पिछले पंचायत चुनाव में ये सरपंच का चुनाव जीते थे और पांच साल उन्होंने गाँव का निस्वार्थ भाव से सेवा किया और विकास कार्यों में सभी का साथ दिया था जिसको ध्यान में रखते हुए उनकों उप सरपंच चुना गया हैं उपस्थित सभी ने नवनियुक्त उपसरपंच कों बधाई और शुभकामनायें दिया वही सरपंच ने बताया की भुनेश्वर कंवर एक युवा है और हर युवा की सोच गांव की तरक्की विकास सुख और शांति होती हैं पहली इसलिए हमें खुशी है कि भुवनेश्वर कंवर उप सरपंच बने हैं और सभी मिलजुल कर अगले 5 साल गांव की सेवा करेंगे अब सभी मिल कर गाँव में अमन और शांति के साथ विकास करेंगे और गाँव की सभी समस्याओं कों दूर करेंगे।