छत्तीसगढ़

सेजस निम्हा एवं गणेशपुर स्कूल में सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत बालिकाओं को किया गया साइकिल वितरण।



(( नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–सेजस निम्हा एवं गणेशपुर विद्यालय में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय एवं उल्लासपूर्ण हो गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंडल अध्यक्ष  दिनेश बारी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की व्यवस्था को लेकर शिक्षक एवं संस्था प्रमुखों से चर्चा की तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने तथा समग्र शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने पर बल दिया।इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े ने भी अभिभावकों, शिक्षकों एवं संस्था प्रमुखों के बीच आपसी सहयोग और सामंजस्य पर जोर देते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को और उन्नत बनाने की आवश्यकता बताई।
पूर्व मंडल अध्यक्ष  बृज किशोर पांडे, मंडल महामंत्री  सचिन बंसल, मंडल उपाध्यक्ष  यतेन्द्र पाण्डेय,एवं कामेंद्र राजवाड़े,ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षा के महत्व तथा शासन की योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी।कार्यक्रम के अंत में  सेजस निम्हा और गणेशपुर विद्यालय प्राचार्य  अरुण कुमार राय एवं  विश्वकर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने संस्था की व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ बनाने तथा विद्यार्थियों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर मंच पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष  दिनेश बारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष  बृज किशोर पांडे, जनपद उपाध्यक्ष  कामेश्वर राजवाड़े, समिति अध्यक्ष  परमेश्वर प्रजापति,  कर्मेंद्र राजवाड़े,  सचिन बंसल,  यतेंद्र पांडे,  लालजीत पैकरा, जनपद सदस्य राजेंद्र सिंह, सरपंच जय सिंह कुरूम,  संतोष यादव,  मुकेश ठाकुर,  अनिल राजवाड़े,  दीलेश्वर राजवाड़े,  रविंद्र सेन,  अनुकसय एवं  शिवकुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी बालिकाओं को निःशुल्क सरस्वती साइकिल का वितरण कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं। साइकिल प्राप्त कर बालिकाओं के चेहरे पर प्रसन्नता एवं उत्साह झलक रहा था।

Related Articles

Back to top button