खेल

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के लिए बड़ी उपलब्धि: प्रभतेज सिंह भाटिया BCCI के नए कोषाध्यक्ष नियुक्त,छत्तीसगढ़ को होगा ये फायदा…

Prabhtej Singh Bhatia: छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Prabhtej Singh Bhatia: छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूर्व छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) अध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया को BCCI के कोषाध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। वे इस पद पर आशीष शेलार की जगह लेंगे।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के लिए बड़ी उपलब्धि

BCCI द्वारा आयोजित विशेष सामान्य बैठक में उनकी नियुक्ति की पुष्टि की गई। यह छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि यह पहली बार है जब संघ का कोई प्रतिनिधि BCCI में इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालेगा

यह भी ध्यान देने योग्य है कि बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद कोषाध्यक्ष पद छोड़ दिया था। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, यदि बोर्ड का कोई पद खाली होता है, तो उसे 45 दिनों के भीतर भरा जाना अनिवार्य है।
शेलार के पद छोड़ने के बाद प्रभतेज सिंह भाटिया ने इस पद के लिए आवेदन किया था और उन्हें मुंबई में आयोजित BCCI की विशेष बैठक में निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया।

प्रभतेज सिंह भाटिया अगले तीन वर्षों तक इस पद पर बने रहेंगे, और वे इस समय के बाद फिर से चुनाव में भाग लेने के पात्र होंगे। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, किसी भी अधिकारी का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है, और वे लगातार तीन बार इस पद पर रह सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कार्यकाल के बीच तीन वर्षों का अनिवार्य कूलिंग-ऑफ पीरियड भी होता है

प्रभतेज सिंह भाटिया का जन्म 1991 में रायपुर में हुआ था। वे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। क्रिकेट के प्रति उनका गहरा जुनून और राज्य क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता बेहद सराहनीय है।

प्रभतेज ने कहा : बीसीसीआई ने मुझे देशभर के क्रिकेट की जिम्मेदारी है। छत्तीसगढ़ मेरा होम स्टेट है। इस वजह से मेरी कोशिश है कि नए सत्र से ही छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा इंटरनेशनल मैच हो सके। टी20 और वनडे के बाद हम टेस्ट मैचों की मेजबानी पर फोकस करेंगे।

Related Articles

Back to top button