CG – साइबर ठगी मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन : एक ही बैंक के 105 अकाउंट सीज, करोड़ों के संदिग्ध लेन-देन की जांच जारी…..
![](https://nayabharat.live/wp-content/uploads/2025/01/cyber-crime.jpg)
दुर्ग। साइबर ठगी मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कर्नाटक बैंक और फेडरल बैंक के 216 खातों को सीज कर दिया है। इन खातों में 2 करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेनदेन की आशंका जताई गई है। इन खातों को सीज करने का आदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक जनवरी को दुर्ग एसपी को जारी किया था।
दरअसल, मोहन नगर थाना के स्टेशन रोड में स्थित कर्नाटक बैंक की शाखा में संचालित 111 खातों को और सीज किया है। पुलिस ने इन खातों में 86.33 लाख रुपये के संदिग्ध लेनदेन को देखते हुए मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही सुपेला थाना पुलिस ने फेडरल बैंक के 105 खातों में हुए 1 करोड़ 2 लाख 34 हजार रुपये के संदिग्ध लेनदेन को लेकर एफआईआर दर्ज की है। मोहन नगर पुलिस और सुपेला पुलिस सभी खातों की डिटेल्स निकालकर जांच कर रही है।
एडीशनल एसपी अभिषेक झा दुर्ग ने बताया कि उन्होंने यह मामला गृह मंत्रालय के आदेश पर दर्ज किया है। कर्नाटक बैंक में संचालित 111 बैंक खातों में देश के अलग-अलग राज्यों में हुए अलग-अलग साइबर फ्रॉड के करीब 86.33 लाख रुपये ट्रांसफर हुए हैं। इसके साथ ही इस मामले की जांच भारत सरकार गृह मंत्रालय के पोर्टल बैंक के जरिए भी की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले दिनों देशभर के अलग-अलग राज्यों में कई साइबर ठगी के केस हुए हैं। एक जनवरी को दुर्ग एसपी के पास मेल आया कि इस मामले की जांच कर जानकारी दी जाए। देश के कई राज्यों में हुई साइबर ठगी का पैसा जैसे ही दुर्ग में संचालित बैंक के खातों में आया तो गृह मंत्रालय भारत सरकार से इसकी जांच शुरू की है।
इसके बाद दुर्ग एसपी के आदेश पर मोहन नगर पुलिस ने धारा 317(2), 317 (4), 318(4), 61(2) (ए) के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच के दौरान सभी 111 संबंधित खाताधारकों को नोटिस देकर उनके मूल दस्तावेज के साथ उपसस्थित होने के निर्देश दिए हैं।