छत्तीसगढ़
CG – TI सस्पेंड: SP की बड़ी कार्रवाई,लाइन अटैच के बाद निरीक्षक को किया निलंबित,जानिए क्या है पूरा मामला…
सक्ती एसपी अंकिता शर्मा ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। TI प्रवीण राजपूत को सस्पेंड कर दिया गया है।
सक्ती। सक्ती एसपी अंकिता शर्मा ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। TI प्रवीण राजपूत को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि सीएम के वीआईपी ड्यूटी में निरीक्षक की गंभीर लापरवाही सामने आयी थी। वहीं डभरा के जीएडी कॉलोनी में दुर्व्यवहार करने के भी आरोप प्रवीण राजपूत पर लगे थे। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से एसपी अंकिता शर्मा ने निरीक्षक को सस्पेंड करने के आदेश दिये हैं। इससे पहले 16 जनवरी को एसपी अंकिता शर्मा ने लाईन अटैच करने का आदेश दिया था।