अन्य ख़बरें

BIG ब्रेकिगः 39 हाथियो का दल कोरबा से सरगुजा के उदयपुर रेंज में दाखिल।

BIG BREAKING: A group of 39 elephants entered the Udaipur range of Surguja from Korba.

कोरबा सितेश सिरदार:–कोरबा जिले की सीमा पार कर 39 हाथियों का दल सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में पहुंच गया है। ये हाथी फिलहाल ग्राम बकोई के जूज डांड क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं।

हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग पूरी सतर्कता के साथ निगरानी कर रहा है। आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके,
मौके पर रेंजर कमलेश राय और परिक्षेत्र सहायक गिरीश बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद हैं। वन अमला लगातार हाथियों की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है।

Related Articles

Back to top button