बिग ब्रेकिंग…. सामूहिक दुष्कर्म कांड का पर्दाफाश – कबीरधाम पुलिस ने तीनों आरोपी दबोचे

जिला कबीरधाम में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण में पुलिस ने मात्र 36 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपी सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी…
जितेन्द्र खरे उर्फ जित्तु, पिता दिलीप खरे, उम्र 22 वर्ष, निवासी उर्जा पार्क के पास, वार्ड क्रमांक 09, कवर्धा
नसीम अहमद उर्फ छोटू, पिता नफीस खान, उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 22, एकता चौक, कवर्धा
मोहम्मद सरफराज उर्फ सफ्फु, पिता मोहम्मद अयूब, उम्र 21 वर्ष, निवासी डालडापारा, आदर्शनगर, कवर्धा
मामले की FIR और शिकायत
पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 43/2025 दर्ज किया गया है, धारा 70(1), 351(3) बीएनएस के तहत।
रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने युवती को जबरन बाइक पर बैठाकर सुनसान स्थान पर ले गए, जहाँ बारी-बारी से बलात्कार किया। घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की बारीकी से जांच की गई।
मुखबिर तंत्र से मिली जानकारियों के आधार पर 150 से 200 संदिग्धों से गहन पूछताछ की गई।
इन सभी सुरागों को जोड़कर आरोपियों की पहचान की गई।
पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में पीड़िता द्वारा की गई पहचान कार्यवाही में आरोपियों की पुष्टि हुई। पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस जांच से यह भी सामने आया है कि तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं, जो पहले भी चोरी व अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं।