अंतिम संस्कार के लिए जा रहे परिवार की कार हादसे का शिकार, तीन गंभीर रूप से घायल
उदयपुर सितेश सिरदार:– दिसंबर का महीना और सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला उदयपुर थाना क्षेत्र में थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुबह करीब 5 बजे उदयपुर शहर के प्रवेश मार्ग पर एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक छोटी बच्ची सुरक्षित बच गई,स्विफ्ट कार (क्रमांक CG 10 NA 4696) में सवार अंकित सिन्हा अपनी पत्नी, बेटी और सास के साथ बिलासपुर से अम्बा, औरंगाबाद (बिहार) अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। उनके आगे एम्बुलेंस में उनके ससुर का शव लेकर उनके साले शुभम चल रहे थे।
डिवाइडर से टकराई कारः
उदयपुर शहर के प्रवेश स्थल पर डिवाइडर से शुरू होने वाले स्थान पर अंकित की कार सीधे डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में अंकित को जबड़े और छाती में गंभीर चोटें आईं। उनकी पत्नी एकता अम्बष्ट को हाथ-पैर और पीठ में चोट लगी, जबकि सास सुजाता (42 वर्ष) को सिर और पैर में गहरी चोटें आईं। हालांकि, कार में मौजूद छोटी बच्ची को कोई नुकसान नहीं हुआ।
स्थानीय मदद और पुलिस की तत्परताः
घटना की सूचना पर स्थानीय नागरिकों ने तत्काल मदद करते हुए घायलों को उदयपुर सीएचसी पहुंचाया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कराया। साथ ही उन्होंने सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित किया।स्थानीय रोषः
गौरतलब है कि दुर्घटना स्थल पर डिवाइडर की सभी लाइटें पिछले दिन ही बंद हो गई थीं। इससे स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि लाइट चालू रहतीं तो दुर्घटना को टाला जा सकता था।
घायलों की स्थितिः
तीनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।