CG – कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला : इन संविदा कर्मचारियों के वेतन में हुई वृद्धि, नहीं हटाए जायेंगे 10 साल पुराने एम्प्लाइज, जारी किया आदेश……

कोरबा। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने एक बार फिर कर्मचारी हित में बड़ी सफलता हासिल की है। महासंघ के सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप विद्युत कंपनी प्रबंधन द्वारा संविदा कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि तथा 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके संविदा कर्मचारियों की सेवा आगे जारी रखने संबंधी आदेश जारी किया गया है।
22 सूत्रीय मांगो पर ध्यानाकर्षण
दरअसल महासंघ प्रारंभ से ही कर्मचारी-अधिकारों से जुड़े मुद्दों को मजबूती से विद्युत प्रबंधन के समक्ष रखता आया है। सकारात्मक संवाद के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन के माध्यम से भी मांगों को पूरा कराने की रणनीति अपनाई जाती रही है। इसी क्रम में विगत कई वर्षों से लंबित 22 सूत्रीय मांगों को लेकर, जिसमें 2004 के पश्चात नियुक्त कर्मचारियों-अधिकारियों की पुरानी पेंशन एवं संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण जैसे अहम मुद्दे शामिल थे, अखिल भारतीय मजदूर संघ के मंत्री एवं उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल के मार्गदर्शन में 09 अक्टूबर 2025 को विद्युत कंपनी मुख्यालय डंगनिया में विशाल आमसभा एवं धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था।
इस आंदोलन के परिणामस्वरूप 24 अक्टूबर 2025 को चेयरमैन के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता में संविदा कर्मचारियों के वेतन वृद्धि विषय पर मिनट्स ऑफ मीटिंग के माध्यम से महासंघ से प्रस्ताव मांगा गया था। (Contract Employees Salary Hike News) महासंघ के सतत प्रयासों के फलस्वरूप विद्युत कंपनी प्रबंधन द्वारा संविदा कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि तथा 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके संविदा कर्मचारियों की सेवा निरंतरता संबंधी औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया।
इस अवसर पर महासंघ के प्रतिनिधियों ने प्रबंध निदेशक महोदय का आभार व्यक्त करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किया। वहीं संविदा कर्मचारियों की ओर से राधेश्याम जायसवाल का भी पुष्पगुच्छ भेंट कर कृतज्ञता प्रकट की गई।कार्यक्रम में अखिल भारतीय मजदूर संघ के मंत्री एवं उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल, अखिल भारतीय बिजली कर्मचारी महासंघ के उपमहामंत्री हरीश चौहान, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, सदस्य डी.के. यदु, रीता बघेल, महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय तिवारी, प्रदेश महामंत्री नवरतन बरेठ, कार्यकारी अध्यक्ष तेज प्रताप सिंहा, उपाध्यक्ष मोरध्वज जायसवाल, सदस्य केमल वर्मा, पुरन दास, राकेश सैनी, कल्पना तुमराम, रायपुर क्षेत्र के अध्यक्ष परमेश्वर कन्नौजे एवं सचिव नीलांबर सिंहा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।


