CG – ग्राम गिरसा में चोरी की बड़ी वारदात आलमारी का ताला तोड़कर चोरों नें सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर किया हाथ साफ पढ़े पूरी ख़बर
महासमुंद//थाना सरायपाली क्षेत्र के ग्राम गिरसा में एक किसान के घर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने घर के भीतर घुसकर आलमारी का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर एवं नकदी रकम पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गई वस्तुओं की कुल कीमत लगभग ₹56,000 बताई जा रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम गिरसा निवासी एक किसान जो खेती-किसानी का कार्य करता है, अपने नए घर में पत्नी के साथ रहता है, जबकि उसके माता-पिता पुराने घर में निवास करते हैं। किसान ने अपनी पत्नी के सोने-चांदी के जेवरात पुराने घर में रखे आलमारी में सुरक्षित रखे थे। दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को शाम लगभग 7 बजे गांव में रामायण कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें भाग लेने के लिए उसके माता-पिता पुराने घर का मेनगेट और कमरे का ताला लगाकर चाबी को सुरक्षित स्थान पर रखकर चले गए थे। रात लगभग 1 बजे जब वे कार्यक्रम से लौटे तो देखा कि कमरे के अंदर रखे आलमारी का ताला खुला हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था।
आलमारी की जांच करने पर पता चला कि उसमें रखे — एक नग सोने का चंपा काड़ी माला (लगभग 3 तोला, कीमत ₹25,000), एक जोड़ी सोने का टाप (लगभग 3 ग्राम, कीमत ₹8,000),एक जोड़ी चांदी का पायल (कीमत ₹15,000),नकदी रकम ₹8,000 — कुल ₹56,000 का माल चोरी हो गया है।चोरी के बाद परिजनों ने आसपास के क्षेत्र में काफी तलाश की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित ने 8 अक्टूबर 2025 को थाना सरायपाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी ने अपने गले में वही सोने की चंपा काड़ी माला पहनकर पहले एक फोटो खिंचवाई थी, जो घर में सुरक्षित है। इस फोटो के आधार पर चोरी गए गहनों की पहचान की जा सकेगी।पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।थाना पुलिस द्वारा गांव के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।