CG – विधायक की पत्नी पर हमला मामले में बड़ा खुलासा, खुद ही काट ली थी अपनी नस, इस वजह से उठाया था खौफनाक कदम……

जगदलपुर। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी पर चाकू से हमले की खबर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। विधायक की पत्नी पर हमला नहीं हुआ था, ब्लकि उन्होंने खुद को चोटिल कर लिया था। CSP ने इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी सुमित्रा बघेल अपनी मां की मौत के बाद मानसिक रूप से तनाव में थी। इसी वजह से उन्होंने खुद चाकू से अपना गले और हाथ को काट लिया था। फिलहाल उनकी स्थिति सामन्य बताई जा रही है।
सुमित्रा बघेल के गले हाथ सहित अन्य स्थानों में गहरे चोट के निशान देखे गए ,जिसके बाद यह अफवाह उड़ने लगी कि किसी ने उन पर चाकू से हमला किया है । जिसके बाद आनन फानन में कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पहुंची और जांच शुरू की इस दौरान पुलिस ने सुमित्रा बघेल से पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने स्वयं ही खुद को घायल किया है, पुलिस प्रशासन के अनुसार सुमित्रा बघेल अपने मां की मृत्यु के बाद बेहद तनाव में थी और इसी तनाव की अवस्था में इस घटना को अंजाम दिया।
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी पर चाकू से हमला किया गया है। हमलावरों ने उनके दोनों हाथों की नसें काट दी हैं। इसके साथ ही गले पर भी चाकू के गहरे निशान पाए गए हैं। विधायक की पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है और वे बोलने की स्थिति में नहीं थी। नर्सों ने उनसे घटना के बारे में लिखकर बताने को कहा, लेकिन वे केवल “भतीजा” शब्द ही लिख सकीं। इसके बाद कई सवाल खड़े हो रहे थे।



