Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी शंखनाद जल्द! इस दिन चुनाव की हो सकती है घोषणा, जानिए इलेक्शन से जुड़े हर सवाल का जवाब….

बिहार : बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य का सियासी पारा गर्म है। सभी राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारी काफी पहले से ही शुरू कर दी है। इसी बीच चुनाव आयोग ने भी अब चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने इसको लेकर बैठक शुरू कर दी है।
चुनाव आयोग ने शुरू की कार्यशाला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 अप्रैल से चुनाव आयोग सभी जिलों के DM के साथ EVM की जांच को लेकर कार्यशाला का आयोजन कर रही है। इसमें EVM निर्माण कंपनी के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी, बिहार निर्वाचन आयोग के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।
बुथ लेवल एजेंट को पहली बार दिल्ली में ट्रेनिंग
वहीं इस बार 280 से अधिक विभिन्न दलों के बूथ लेवल एजेंट को पहली बार दिल्ली बुलाकर ट्रेनिंग दी गई। चुनाव आयोग ने अलग-अलग जिलों से विभिन्न दलों के बुथ लेवल एजेंट को दिल्ली बुला कर चुनाव प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई।
इस महीने में होगा चुनाव का ऐलान
वहीं चुनाव आयोग के इस ऐलान के बाद से ही चुनाव की तारीख को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक इस साल भी चुनाव समय पर होंगे। जैसे पिछले दो चुनाव हुए थे। इसी के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस बार भी चुनाव का ऐलान सितंबर महीने के पहले सप्ताह में हो सकती है।
पिछले सालों का क्या रहा है ट्रेंड
दरअसल, साल 2020 में विधानसभा चुनाव का ऐलान कोविड की वजह से 25 सितंबर को हुई थी। वहीं साल 2015 में विधानसभा चुनाव का ऐलान 9 सितंबर को हुई थी। इसी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस साल भी चुनाव का ऐलान पिछले सालों के ट्रेंड को देखते हुए सितंबर महीने के पहले सप्ताह में हो सकती है।
इतने चरण में हो सकते हैं चुनाव
वहीं साल 2020 में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में हुई थी। वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव को 5 चरणों में कराया गया था। लेकिन इस बार भी 3 चरणों में सभी 243 सीटों पर चुनाव कराने की संभावना है।