Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में CM नीतीश के बेटे निशांत का नया दांव, राजनीति में हुई एंट्री, तेजस्वी के लिए बना सिरदर्द…

बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नजदीक आते ही जेडीयू प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में संभावित एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब तक राजनीति से दूर रहने वाले निशांत की सक्रियता ने राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है। इसी बीच निशांत कुमार के हालिया बयान ने विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
असल में साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी महागठबंधन ये नैरेटिव सेट करने में लगी है कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य खराब है और वो पांच सालों तक बिहार के सीएम रहने के लिए फिट नहीं हैं। तेजस्वी यादव ने तो ये तक कह दिया है कि उनका सोचने-समझने की शक्ति भी कम हो रही है। ऐसे में निशांत कुमार ने बिहार वासियों से अपील की है कि एनडीए (NDA) गठबंधन को वोट दें और पिता नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार का मुख्यमंत्री बनाएं।
निशांत ने साफ-साफ कह दिया है कि उनके पिता का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है और वो बिल्कुल फिट हैं। निशांत कुमार का ये अपील तेजस्वी के लिए सिरदर्द बन गया है। तेजस्वी यादव को अब सीएम नीतीश को अनफिट बोलने के बजाए…कोई नया दांव खेलना होगा।
निशांत कुमार बोले- ‘मेरे पिता (नीतीश) और अगले 5 साल तक बिहार को संभालने के लिए सक्षम हैं’
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा, “मैं लोगों से एनडीए गठबंधन को वोट देने की अपील करता हूं और कामना करता हूं कि मेरे पिता नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनें और वे राज्य के विकास के लिए काम करते रहें…मेरे पिता स्वस्थ हैं और वे अगले पांच साल तक राज्य का नेतृत्व करने में सक्षम हैं…मेरे पिता ने पिछले 20 सालों से शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी क्षेत्रों में बिहार के विकास के लिए काम किया है।”
निशांत कुमार ने तेजस्वी यादव को बताया छोटा भाई
निशांत कुमार ने विपक्ष के नेता तेजस्वी को लेकर भी बयान दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राजनीति में आगे चलकर तेजस्वी यादव के साथ काम करेंगे…? तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ”तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं…, उसकी राजनीति का फैसला जनता करेगी।”
निशांत कुमार ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को बताएंगे कि बिहार बिहार 2005 में कैसा था और आज कैसा है। कार्यकर्ताओं से भी कहना चाहता हूं कि वे बिहार सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। जनता को आंकड़ों के जरिए विकास के काम गिनवाने चाहिए। इसके बाद फाइनल फैसला जनता करेगी।
क्या राजनीति में एंट्री करेंगे निशांत कुमार?
निशांत कुमार नीतीश कुमार के इकलौते बेटे हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्होंने राजनीति में आने के बजाय आध्यात्मिक जीवन को प्राथमिकता दी। 49 वर्षीय निशांत अविवाहित हैं और लंबे समय तक सार्वजनिक जीवन से दूर रहे हैं। हालांकि हाल के दिनों में उनकी सार्वजनिक उपस्थिति बढ़ी है, जिससे उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
पटना में आयोजित होली मिलन समारोह में निशांत शामिल हुए थे और जेडीयू के कार्यकर्ताओं से उनकी मुलाकात ने उनके राजनीतिक प्रवेश की अटकलों को और बल दिया था। जेडीयू के वरिष्ठ नेता जय कुमार सिंह ने भी इस संकेत दिया था कि निशांत राजनीति में आ सकते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राजनीति में एंट्री करने के लिए इस चुनाव से बढ़िया मौका निशांत के पास दोबारा नहीं होगा। अगर उनके पिता फिर से सीएम बनते हैं तो वो राजनीति की बारीकियां अपने पिता से सीख सकते हैं।