बिहार

Bihar Jobs News: बिहार में 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, जानें आवेदन प्रक्रिया और चयन का तरीका…

बिहार: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), पटना ने लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 8 जुलाई 2025 से 29 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 26 रिक्तियों को भरना है.

योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर संचालन का ज्ञान तथा हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग का अनुभव होना चाहिए.

आयु

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि बिहार सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, महिला एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार भिन्न-भिन्न है. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि बिहार के एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को केवल 150 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, दिव्यांग (पीएच) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए भी शुल्क 150 रुपये है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं, जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड या मोबाइल वॉलेट जैसे विकल्प उपलब्ध हैं.

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयन प्रक्रिया आवेदन संख्या पर निर्भर करती है. यदि 40,000 से कम आवेदन प्राप्त होते हैं, तो सीधे मुख्य परीक्षा ली जाएगी, लेकिन 40,000 से अधिक आवेदन होने पर 2 चरणों में परीक्षा होगी- प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा. दोनों ही परीक्षाएं वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगी.

परीक्षा का पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा में एक ही प्रश्न पत्र होगा, जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह 3 भागों में विभाजित रहेगा. (क) सामान्य अध्ययन- 50 प्रश्न, (ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित- 50 प्रश्न, (ग) मानसिक क्षमता जांच – 50 प्रश्न. यह परीक्षा केवल स्क्रीनिंग के लिए होगी, जिसके आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

वेतनमान

बीपीएससी एलडीसी पद पर चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-2 के तहत वेतनमान प्रदान किया जाएगा, जो कि 19,900 रुपये से 63,200 रुपये प्रति माह के बीच होगा. इसके अतिरिक्त नियमानुसार विभिन्न भत्ते (जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता आदि) भी प्रदान किए जाएंगे.

ऐसे करें आवेदन

  • पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
  • अब ‘Apply Online’ सेक्शन में जाकर नया रजिस्ट्रेशन करें. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद मिले यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करें.
  • मांगी गई सभी जानकारी सावधानी से भरें.
  • पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, 12वीं की मार्कशीट आदि स्कैन करके अपलोड करें.
  • डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या मोबाइल वॉलेट के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.

Related Articles

Back to top button