Bihar News: एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम ने शुरू किया एयर शो का रिहर्सल, आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, वायुसेना के हैरतअंगेज करतब से रोमांचित हुए लोग…

पटना: पटना के मरीन ड्राइव में वायु सेना द्वारा एयर शो का रिहर्सल शुरू हो गया है. टीम लगातार करतब दिखा रही है. वायुसेना के इस प्लेन पर हिंदुस्तान का झंडा लगा हुआ है. आसमान में लगातार सूर्य किरण की टीम करतब दिखा रही है.
हवाई करतब को देखने पहुंचे स्कूली बच्चे
इस हवाई करतब को देखने के लिए हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे मरीन ड्राइव पर पहुंचे हुए हैं. लगातार दर्शक को देखकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. बता दें कि कल बाबू वीर कुमार सिंह के जयंती पर भी इस तरह का एयर शो होगा और इसका रिहर्सल आज पटना की मरीन ड्राइव में वायुसेना द्वारा किया जा रहा है. फाइटिंग प्लेन लगातार एयर शो कर रहा है. पैरा गैलेडिंग की टीम भी लगातार करतब दिखा रही है.
पटना के लिए ऐतिहासिक क्षण
बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती (23 अप्रैल) को बिहार सरकार शौर्य दिवस के रूप में मनाती है. इस वर्ष 22 और 23 अप्रैल को शौर्य दिवस का आयोजन होगा. इस मौके पर वायुयानों का शौर्य प्रदर्शन पटना के जेपी गंगा पथ पर नजर आने वाला है. यह दिन पूरे बिहार खासकर पटनावासियों के लिए बेहद खास होने वाला है.
बता दें कि ऐसा पहली बार होगा, जब राजधानी पटना के आसमान में वायुसेना की सूर्य किरण इकाई में शामिल विमान कलाबाजी दिखाएंगे. इस भव्य एयर शो को देखने के लिए पटना के सभ्यता द्वार के सामने हजारों लोग जुटेंगे. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य गणमान्य लोगों के शामिल होने की पूरी संभावना है.