बिहार

Bihar News- बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश की बड़ी घोषणा: 2025 से 2030 तक एक करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार….

बिहार: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, जहां विपक्ष जनता को साधने में जुटा है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार अपने कार्यों की उपलब्धियां गिनाने में सक्रिय हो गई है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगले 5 वर्षों (2025 से 2030) के भीतर राज्य में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि बिहार में युवाओं को नौकरी और रोजगार देना उनकी सरकार की प्राथमिकता रही है.

सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि 2005 से 2020 के बीच राज्य सरकार ने 8 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. इसके बाद वर्ष 2020 में ‘सात निश्चय-2’ कार्यक्रम के तहत 10 लाख सरकारी नौकरियों और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया था. बाद में इसे बढ़ाकर 12 लाख सरकारी नौकरियां और 38 लाख रोजगार, यानी कुल 50 लाख अवसरों का लक्ष्य निर्धारित किया गया.

इनको मिला रोजगार

सीएम नीतीश ने आगे बताया कि अब तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और लगभग 39 लाख लोगों को अन्य माध्यमों से रोजगार दिया जा चुका है. यानी 50 लाख के लक्ष्य के बेहद करीब सरकार पहुंच चुकी है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह लक्ष्य निर्धारित समय सीमा अगस्त 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा.

1 करोड़ रोजगार का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले 5 वर्षों के लिए इस लक्ष्य को दोगुना किया जाएगा. यानी 2025 से 2030 के बीच एक करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे. इसके लिए औद्योगिक और निजी क्षेत्रों में भी नए अवसर तलाशे जाएंगे. साथ ही इस दिशा में रणनीतिक योजना बनाने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन भी किया जा रहा है.

स्वरोजगार से जोड़ेंगे युवा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा. इसके तहत एक नया कौशल विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा, जिसका नाम “जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय” होगा. यह विश्वविद्यालय बिहार के गौरव और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के नाम पर होगा.

Related Articles

Back to top button