Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश कुमार को बड़ा झटका! वक्फ पर JDU में बगावत जारी, पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा…

बिहार: नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल (यूनाइटेड) को वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करना महँगा पड़ गया है। पार्टी के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
‘सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी दिया इस्तीफा’
पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने JDU द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक के पक्ष में संसद में वोटिंग करने से नाराज थे। अब उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी से रिजाइन दे दिया है। वहीं उन्होंने दावा किया है कि, उनके साथ सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी जेडीयू से नाता तोड़ लिया है।
सीमांचल के बड़े नेता माने जाते हैं
पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम किशनगंज (Kishanganj) जिले के कोचाधामन (Kochadhaman) विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। वहीं किशनगंज जिले के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं सीमांचल के बड़े नेता माने जाते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से 6 महीने पहले उनका इस्तीफा जेडीयू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
पहले भी कई नेताओं ने छोड़ा था पार्टी
बता दें कि, इससे पहले भी वक्फ बिल के विरोध में कई नेताओं ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था। जिनमें नदीम अख्तर, राजू नैयर, तबरेज़ सिद्दीकी अलीग, मोहम्मद शहनवाज़ मलिक, मोहम्मद कासिम अंसारी जैसे नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ने का फैसला लिया था।