बिहार

Bihar News- बिहार चुनाव 2025: तारीख़ों के ऐलान से पहले सर्वे की सुगबुगाहट—किसके सिर सजेगा सीएम का ताज?

बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान होने ही वाला है। इंडिया गठबंधन और एनडीए समेत अन्य दल सियासी बिसात बिछाने में लगे हैं। नेताओं में टिकटों को लेकर भागदौड़ चल रही है। बिहार चुनाव में अबकी बार किसकी सरकार बनेगी? कौन होगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री? मतदाताओं के जेहन में ये सवाल भी उठने लगे हैं। इन्हीं सवालों के जवाब की तलाश में तमाम एजेंसियां ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर चुनावी सर्वे कर रही हैं और ओपिनियन पोल के नतीजे घोषित कर रही हैं।

जमाना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का है। ऐसे में बिहार चुनाव 2025 भी भला इससे अछूते कैसे रह सकते हैं। इसकी एक बानगी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर उस वक्त देखने को मिली जब किसी ने एआई टूल ग्रोक (Grok) से ही पूछ लिया कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। Grok ने भी बिहारिया अंदाज में भविष्यवाणी की है।

सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म एक्स पर I.N.D.I.A गठबंधन (किसी पार्टी या किसी नेता से कोई संबंध नहीं है। यह पैरोडी अकाउंट स्वतंत्र विचार व्यक्त करता है) ने पोल डाला, जिसमें चार नेताओं-नीतीश कुमार, चिराग पासवान, तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर का विकल्प देकर सवाल पूछा गया कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? कमेंट में लोग अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। किसी यूजर ने इसी पोल के कमेंट में ग्रोक से ही पूछ डाला।

क्‍या तेजस्‍वी यादव बन सकते हैं बिहार मुख्‍यमंत्री?

Varmavipul ने लिखा कि “@grok क्या लगता है हिंदी में कहो?” बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर ग्रोक ने कहा, “मुझे लगता है कि तेजस्वी यादव बन सकते हैं अगला मुख्यमंत्री, क्योंकि हालिया पोल में वो टॉप पसंद हैं। लेकिन नीतीश कुमार की चालाकियां और गठबंधन को कम मत आंकिए। बिहार की राजनीति अप्रत्याशित है। प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी भी बोल्ड है। देखना चुनाव में क्या होता है।”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

बता दें कि बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं। इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (RJD), लोक जनशक्ति पार्टी (LJP), वामपंथी दल शामिल हैं। वहीं एनडीए में जनता दल (यूनाइटेड) (JDU), भारतीय जनता पार्टी (BJP), लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) (LJPR) और जनसुराज पार्टी (पीके) आदि हैं।

Related Articles

Back to top button