बिहार

Bihar News: चिराग-तेजस्वी की नजदीकी पर अटकलें तेज, नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात के बाद चिराग पासवान बोले – ‘रिश्ते राजनीतिक मतभेदों से ऊपर’…

बिहार : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच हाल ही में मुलाकात हुई थी. दरअसल दोनों नेता नवादा में शहीद जवान मनीष कुमार के परिजनों से मुलाकात करने बलिदानी के घर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों के बीच कुछ सेकेंड के लिए बात भी हुई थी. तेजस्वी और चिराग की मुलाकात के बाद बिहार में सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया. हालांकि चिराग पासवान ने तेजस्वी से मुलाकात के बाद चल रही तमाम सभी राजनीतिक अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है.

दरअसल दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद बिहार में इस बात की चर्चा थी कि दोनों नेता एक साथ आ सकते हैं. इसे खारिज करते हुए चिराग पासवान ने कहा है कि, अगर उन्हें गठबंधन बदलना होता, तो वे 2020 में ऐसा कर चुके होते, जब वे अकेले थे और किसी अन्य गठबंधन में शामिल नहीं हुए.

‘2020 में गठबंधन नहीं बदला, अब भी नहीं बदलूंगा’

एक समाचार चैनल से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि, 2020 में जब उनकी पार्टी एनडीए से अलग हुई थी, तब वे किसी वैकल्पिक गठबंधन में शामिल हो सकते थे. इससे उनकी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर हो सकता था और बिहार में उनकी स्थिति मजबूत होती. लेकिन, उन्होंने तब भी अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया और किसी नए गठबंधन का हिस्सा नहीं बने.

तेजस्वी मेरे छोटे भाई जैसे- चिराग

चिराग ने तेजस्वी के साथ मुलाकात पर कहा कि, तेजस्वी उनके छोटे भाई जैसे हैं और वे लालू प्रसाद यादव को पिता तुल्य व राबड़ी देवी को मां जैसा मानते हैं. उन्होंने कहा कि, यह मुलाकात एक शहीद परिवार से मिलने के दौरान हुई, जहां दोनों नेता शहीदों और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता दिखाने पहुंचे थे. चिराग ने इसे भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर बताया, जहां पक्ष-विपक्ष एक साथ खड़े होते हैं.

नीतीश कुमार फिर बनेंगे बिहार के सीएम

बातचीत के दौरान चिराग ने एनडीए गठबंधन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि, उपचुनाव में चारों सीटें जीतकर गठबंधन ने 100% स्ट्राइक रेट हासिल किया है. उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 से अधिक सीटें जीतेगा और नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.

Related Articles

Back to top button